B.ed Counselling Updates:- 3rd round provisional counselling list has been published. Selected candidates can take admission in the concerned university/college from 21-01-2023 to 28-01-2023. (3rd राउंड की अस्थायी काउंसलिंग सूची प्रकाशित कर दी गई है ,चयनित अभ्यर्थी दिनांक 21.01.2023 से दिनांक 28.01.2023 तक सम्बंधित विश्वविद्यालय / कॉलेज में नामांकन ले सकते है |)रांची विवि प्रशासन द्वारा बीएड सेकेंड राउंड की काउंसलिंग 22 दिसंबर 2022 से शुरू की जाएगी। B.Ed 2nd Round में केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है, जिन्हे JCECEB के द्वारा वर्ष 2022 में इस Counselling में सम्मिलित होने के लिए 01 से 20000 CLM रैंक प्राप्त हुआ है।

👨‍🏫 Jharkhand B.Ed 2nd Round Counselling

Activity Date
Online Counselling Start Date 22 December 2022
Online Counselling End Date 26 December 2022
💵 Online Counselling Fee
All Categories 600/-

Jharkhand B.Ed Online Counselling 2022

  • Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board (J.C.E.C.E.B.) द्वारा बी.एड. पाठ्यक्रम हेतु शैक्षणिक वर्ष 2022 – 24 में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का कार्य रांची यूनिवर्सिटी को दिया गया है।
  • JCECEB के द्वारा Result के प्रकाशन के बाद, CML रैंक एवं Category रैंक के अनुसार योग्य उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
  • उम्मीदवारों को Rank के मापदंड पर अलग – अलग तिथि पर Counselling के लिए बुलाया जायेगा।
  • यदि अनुशंसित के प्रवेश के बाद सीटें खाली रहती हैं पहले दौर की काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों की काउंसलिंग का दूसरा दौर आयोजित होगा। इस काउंसलिंग में जिन उम्मीदवारों ने पहले राउंड के माध्यम से प्रवेश लिया है काउंसलिंग में भी अपने पाठ्यक्रम या संस्थान को बदलने के लिए भाग ले सकते हैं।